टीम रामजी बन रही है, जरूरत मंदो का सहारा
*टीम रामजी बन रही हैं, जरूरतमंदो का सहारा* फुलेरा(राजेन्द्र प्रजापति): वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर हुए लाॅक डाउन के दौरान लोगों को घरों में रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।लॉकडाउन की वजह से कई लोगो के पास राशन सामग्री और खाने की समस्या उत्पन्न हो गई हैं। ऐसे मुश्किल समय में प्रशासन व अनेक समाजसेवी संस्थाऐं पूरजोर कोशिश कर रही है। इसीक्रम में सांभरलेक के कुछ समाजसेवियों ने मिलकर जरूरतमंदों को राशन के पैकेट बांटे। ऐसे ही प्रतिदिन जरूरतमंदों को राशन के पैकेट बांटे जा रहे हैं।सांभर लेक निवासी समाजसेवी रामजी कुमावत ने कहा कि देश इस समय काफी मुश्किल परिस्थितियों से गुजर रहा हैं। इस कठिन परिस्थिति में जो भामाशाह आगे आकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे है वह तारीफ ए काबिल हैं। टीम रामजी लगातार जरूरतमंद लोगों तक राशन के किट पहुंचा रही हैं। अब तक टीम रामजी ने 1900 किट सूखा राशन जरूरतमंद लोगों तक पहुँचा दिया। इसके अतिरिक्त इस कड़ी में मंगलवार को टीम रामजी ने 151000 रुपये की राशि का सूखा राशन किट बनाकर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। टीम सदस्य त्रिलोक सैनी ने जानकारी देते कहा कि सूखा राशन में आटा, दाल, तेल, नमक, हल्दी, मिर्ची, धनिया, चाय-चीनी, मंगोडी आदि सामग्री का किट लोगों को दिया जा रहा है। इस मौके पर रामजी कुमावत, पालिकाध्यक्ष विनोद सांभरिया, अधिशाषी अधिकारी नरपत सिंह राजपुरोहित, थानाधिकारी पूरणमल यादव , त्रिलोक सैनी, हरिशंकर शर्मा, बालकिशन जांगिड़, किशन स्वामी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Comments