सोशल मीडिया हुआ कारगर साबित

सोशल मीडिया हुआ कारगर साबित
जयपुर। जालसू के ग्राम पंचायत चतरपुरा में शुक्रवार को अज्ञात कारणों से आग लग जाने से एक ही परिवार के दो भाईयों का लाखों का नुकसान हुआ था गौरतलब है कि ग्राम पंचायत चतरपुरा में वार्ड 4 निवासी टीकू राम महरड़ा व राजेंद्र महरड़ा के आवासीय झोपड़ियों में आग लगने से मोटरसाइकिल 3 भैंस गाय व पशुओं का चारा और अनाज जलकर नष्ट हो गया था उसी के ध्यान में रखते हुए उनकी सहायता के लिए युवा आगे आये और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक कर ₹13700 एकत्रित कर पीड़ित परिवार को सौपे स्वामी विवेकानंद युवा मंडल अध्यक्ष अविनाश चौधरी ने बताया कि हम सब ने फेसबुक व्हाट्सएप के माध्यम से युवाओं को जागरूक कर पीड़ित परिवार का सहयोग करने के लिए निवेदन किया और कहां की बूंद बूंद से घड़ा भरता है थोड़े थोड़े सहयोग से मिलकर ही एक बड़ा सहयोग कर सकते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए सभी युवाओं ने सहयोग किया और ₹13700 एकत्रित कर पीड़ित परिवार को सौंपा गया इस मौके पर वार्डपंच अविनाश चौधरी संजय जाटोलिया कानाराम सैनी चंदनमल जाटोलिया टिकुराम महरडा,राजेन्द्र महरड़ा श्रवण महरड़ा आदि उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा