शहीद आशुतोष को मुंडन कराकर श्रद्धांजलि
शहीद आशुतोष को मुंडन कराकर श्रद्धांजलि
जयपुर।जम्मू कश्मीर के बॉर्डर के लोगों को बंधक बनाकर बैठे आतंकियों को ढेर करते हुए राष्ट्रीय रायफल्स की 21वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा सहित 5 जवान शहीद हो गए उनकी शहादत पर राजस्थान के अनेक लोगों ने उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की है । इसी क्रम में महर्षि दधीचि रोटी बैंक के विनोद दाधीच ने शहीदों के सम्मान में मुंडन कराकर अपनी राष्ट्रभक्ति का परिचय दिया है उन्होंने कहा है कि शहीद केवल अपने परिवार का ही सदस्य नहीं होता, वह पूरे भारत का लाल है। हमारा दायित्व बनता है हमारे देश की रक्षा के लिए शहीद हुए हैं उन्हें नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करें। उन्होंने मुंडन कराकर यह दर्शाने का प्रयास किया है कि संपूर्ण भारतवासी शहीदों के परिजन हैं। महर्षि दधीचि रोटी बैंक वह श्री दाधीच प्रभा जन सेवा समिति के द्वारा शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा के निवास पर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे।
Comments