रघुनाथ धाम करेगा कोरोना योद्धाओं का सम्मान


रघुनाथ-धाम करेगा  कोरोना योद्धाओं का सम्मान।
जयपुर 11  मई।कोरोना योद्धाओं को जिन्होंने इस महामारी में अपनी सेवाएं किसी ना किसी प्रकार से देश हित में दी है, उन सभी को भारत सरकार से मान्यता प्राप्त रजिस्टर्ड ISO सर्टिफाइड एवं भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क संस्था तथा राजस्थान सरकार से मान्यता प्राप्त रजिस्टर्ड संस्था रघुनाथ धाम धर्मार्थ सेवा संस्थान की ओर से  (रघुनाथ धाम कोरोना योद्धा)  सम्मान किया जा रहा है। कृपया अपनी एक फोटो और पूरा नाम तथा अपना पद,, अपना कार्यक्षेत्र,, जिस क्षेत्र में आपने सेवाएं दी है ।जैसे कि पत्रकार, समाज सेवी,         भामाशाह,डॉक्टर्स,पुलिस,एनजीओ, समिति,ट्रस्ट) एवं अगर आपकी समिति या ट्रस्ट हो तो उसका पूरा नाम इस मोबाइल ( 9828031606 )नंबर पर व्हाट्सएप करने का कष्ट करें। आप सभी को रघुनाथ धाम धर्मार्थ सेवा संस्थान के अध्यक्ष एवं रघुनाथ धाम के पीठाधीश्वर स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज की ओर से (रघुनाथ धाम कोरोना योद्धा सम्मान पत्र) से सम्मानित किया जाएगा। आप जैसे कोरोना योद्धाओं को सम्मान करके हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस करें।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा