राज्यभर के नर्सेज में असंतोष गहराया,मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री को भेजा ज्ञापन

   राज्य भर के नर्सेज में असंतोष गहराया,  मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री को भेजा ज्ञापन ।                            जयपुर 17 मई। राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत द्वारा मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा को ज्ञापन भिजवाते हुए वर्तमान कॉविड 19  महामारी के दौर में राज्य भर में प्रथम मोर्चे पर डटे नर्सेज संवर्ग की सेवाओं की प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री , चिकित्सा मंत्री द्वारा सराहना की गई वहीं  100 से अधिक जनप्रतिनिधियों द्वारा नर्सेज को प्रोत्साहित करने के लिए  विगत 12मई  नर्सेज दिवस पर दिल्ली एवं अन्य राज्यों के समान पदनाम नर्सिंग ऑफिसर, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर,  प्रिंसिपल (anm tc ) तथा राज्य में समकक्ष योग्यता धारी पॉलिटेक्निक आईटीआई फार्मेसी इत्यादि के समान लेक्चरर करने की अभिशंसाओ और नर्सेज के आग्रह को नजरंदाज कर परिवर्तित नहीं किए जाने से नर्सेज संवर्ग में व्याप्त निराशा और असंतोष को शीघ्र दूर करने के लिए पदनाम परिवर्तित करने की मांग की है।                                       नर्सेज प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राणा , जयपुर शहर जिलाध्यक्ष अनेश सैनी, ग्रामीण अध्यक्ष तुलसी राम,प्रवीण सैनी ने बताया कि उक्त पदनाम परिवर्तन से सरकार पर कोई वित्तीय भार नहीं है वही राज्य में दिनोंदिन भयावह होते जा रहे कोरोना प्रकोप के प्रबंधन में  नर्सेज की महत्वपूर्ण भूमिका है जिससे राज्य में हर रोज नर्सेज कर्मी संक्रमित होते जा रहे है। ऐसे में नर्सेज संवर्ग में व्याप्त निराशा और असंतोष से नर्सेज उद्वेलित भी हो रहे है। तथा उनकी दक्ष कार्य क्षमता भी प्रभावित हो रही  है। ऐसे में नर्सेज संवर्ग के मनोबल को बढ़ाने और उन्हें प्रोत्साहित करने की   महती आवश्यकता है।  अतः मुख्यमंत्री स्तर पर विचाराधीन पत्रावली के शीध निस्तारण की संगठन कि राज्य भर की शाखाओं ने ज्ञापन भेजा कर मांग  की है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा