पुलिस कमिश्नरेट को 17 हज़ार काढ़े की बोतल भेंट
पुलिस कमिश्नरेट को 17 हजार काढ़े की बोतल भेंट
जयपुर, 5 मई। पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस कर्मियों की रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता अर्थात् इम्यूनिटी पॉवर बढ़ाने के लिए एलेक्स वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 64 जड़ी बूटियों से तैयार लगभग 51 लाख रुपए की कीमत की 17 हजार काढ़े की बोतल भेंट की गयी।
पुलिस कमिश्नर आनन्द श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम अशोक गुप्ता,अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय अजयपाल लाम्बा ने कंपनी के एम.डी. यशवीर सिंह
को सामाजिक सरोकारों की दिशा में कार्य करते हुए पुलिस कर्मियों को इम्यूनिटी पॉवर बढ़ाने के लिए विशेष तौर से तैयार महासुदर्शन क्वाथ काढ़े की बोतल निःशुल्क उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी में पुलिस जनता की सुरक्षा
के लिए दिन रात सड़कों पर ड्यूटी कर रही है। ऐसी विषम परिस्थिति में यह काढ़ा निश्चित रुप से पुलिस कर्मियों की रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता को बढ़ाएगा।
कम्पनी के प्रोडक्ट ट्रेनर डा0 संदीप यादव ने काढ़े को उपयोग में लेने की विधि के बारे में बताया और कहा कि यह महासुदर्शन क्वाथ पूर्णतः 54 जड़ी बूटियों से आयुर्वेदिक
पद्वति से तैयार किया गया है। एलैक्स कम्पनी आयुर्वेदिक दवाईयों के साथ-साथ दैनिक उपयोग में लिये जाने वाले उत्पादों का निर्माण करने वाली कम्पनी है।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय मनोज कुमार, एलेक्स कम्पनी के रीगल स्टार नरेश सिंह, रॉयल स्टार सोमवीर सिंह,अमर कुमार, चीफ एडवाइजर विपिन शर्मा, किएटिव हैड शशिभूषण तथा मेनेजमेंट के संजय लाम्बा सहित पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
Comments