प्रोफे. डॉ तेज सिंह बने राष्ट्रीय पत्रकार संघ के प्रवक्ता

प्रोफे. डां. तेजसिंह बनें राष्ट्रीय  पत्रकार संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता
अमझेरा (निप्र): ग्राम अमझेरा जिला धार मप्र के मुल निवासी प्रोफे. डां. तेजसिंह किशोरसिंह किराड़ को पत्रकारिता के क्षेत्र में विगत अनेक वर्षों से उत्कृष्ट,बेबाक लेखन करने तथा देशभर के अनेक महत्वपूर्ण समाचार पत्रों में महत्वपूर्ण समसामयिक सटिक सम्पादकीय आलेखों से सबको लाभान्वित करने पर  राष्ट्रीय न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया हैं । डां किराड़ ने विविध विषयों पर उत्कृष्ट आलेख  प्रकाशन कर पत्रकारिता में लेखन की एक उत्कृष्ट शैली जन्म दिया हैं। समाज की ज्वलंत समस्याओं के प्रति एक पत्रकार निष्पक्ष लेखन शैली  और पत्रकारिता के प्रति आम पाठकों की सोच में स्पष्टवादी पारदर्शिक धर्म को एक नई ऊंचाई प्रदान करने पर प्रोफेसर डां.तेजसिंह किराड़ को, राष्ट्रीय न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ का राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री डी.एल.शर्मा ने उन्हें राष्ट्रीय  प्रवक्ता नियुक्त किया हैं। पत्रकारों का यह संघ देश के 28 राज्यों में एक विशाल वटवृक्ष की भांती बन चुका हैं और पांच हजार से अधिक पत्रकार  इस संघ में जुड़े हुए हैं। ज्ञात होवे कि प्रोफे. डां. किराड़ विगत कई वर्षों से नागपुर(महा) में रहते हुए चार हजार से अधिक आलेख और कई कहानी और कविताओं का लेखन कर चुकें हैं।  चालीस से अधिक शोध पत्र देश की कई शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। अबतक कई महत्वपूर्ण पुरस्कार और सम्मान प्राप्त प्रोफे. डां किराड़ वर्तमान में  कई राष्ट्रीय समाज संगठनों, एनजीओ में भी महासचिव और सदस्य हैं। उनकी इस उपलब्धि पर उनके अमझेरा के मित्रगणों, परिजनों और शिक्षकवृंदों ने हार्दिक शुभकामनाऐं प्रदान की हैं।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा