प्रथम वर्षगांठ पर कोरोना वारियर्स का किया सम्मान

प्रथम वर्षगांठ पर कोरोना वारियर्स का किया सम्मान               फुलेरा। रेल नगरी फुलेरा यूं तो सामाजिक धार्मिक कार्यों के लिए विश्व विख्यात है वहीं वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौरान यहां के जांबाज़ कर्म वीरों के हौसले सर आंखों पर हैं गौ सेवक गजल सेवा परिवार के माध्यम से गौ सेवा में लगे हुए हैं खोज और सेवा परिवार की प्रथम वर्षगांठ शुक्रवार को मनाई गई इस दौरान कोरोना कर्मवीर योद्धाओं का गो जल सेवा परिवार की तरफ से प्रशस्ति पत्र और पुष्प वर्षा कर सम्मान किया गया कार्यक्रम की शुरुआत में गौ माता के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर गौर से जल्द सेवा परिवार के संस्थापक अमर चंद सैनी बजरंग जोशी एडवोकेट महेंद्र कुमावत एडवोकेट मुकेश काडिया रामअवतार धामा नेकी फिर गौमाता को तिलक व माल्यार्पण कर गुड़ और राज का खिलाया गया।                              मंच संचालन योगेंद्र गहलोत के द्वारा किया गया कॉल सेवा परिवार संस्था के पिछले 1 साल के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया की थैलियों का निर्माण उनकी मरम्मत निरंतर उन्हें पेयजल व्यवस्था सर्दियों में गोवंश के लिए अलाव जलाना कंबल वितरण होलिका दहन के समय को कास्ट से बनी होलिका दहन करने के लिए प्रेरित करना आदि कार्य कर रही है इसको रोना संकट में निराश्रित बेसहारा गोवंश ओं के लिए चारे की व्यवस्था के बारे में जानकारी प्रदान करना आदि पर प्रकाश डाला तत्पश्चात कोरोना कर्मवीर पत्रकारों विनोद यादव संजय शर्मा चिरंजीलाल गोठवाल राजेंद्र प्रजापति हेमंत शर्मा कमलेश शर्मा कानाराम प्रजापति गौरी शंकर सैनी विजेंद्र हलचल सहित अन्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया वहीं पर डॉ अविनाश दाधीच धर्मेंद्र सैनी के द्वारा इस कार्य से जुड़े गौ सेवकों का भी पुष्प वर्षा और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया सेवा कार्य से जुड़ी दो बालिकाओं खुशी सैनी एवं एंजेल कुमावत ने गौ सेवा में शुरू से अपना कार्य किया अतः इनका विशेष सम्मान किया गया प्रथम वर्षगांठ पर गोश्त माता के लिए 50 किलो गुड़ और 200 किलो चारे की व्यवस्था की गई तथा क्षेत्रीय चारा डिपो पुराना फुलेरा तेजाजी चौक ढाणी नादान मुख्य बाजार का चरोदा डिपो पर गौ माता के लिए भिजवाए गए कार्यक्रम में मेडिकल टीम के डॉक्टर केशव सोनी प्रशांत श्रीवास्तव डॉक्टर पूर्ण वर्मा डॉक्टर पूरण सैनी का विशेष सम्मान किया गया कार्यक्रम के अंत में गौ सेवा परिवार के संस्थापक अमर चंद सैनी ने आगंतुक अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए मीडिया कर्मी तथा गौ सेवकों के कार्य की प्रशंसा की और निवेदन किया कि आगे भी हम इस मुहिम को जारी रखना है जो सहयोग बन सके  गौ माता के लिए करना चाहिए इस अवसर पर कपूर चंद शर्मा रोहित हर्शवाल सुनील कुमावत रामावतार धामा दिलीप चौधरी दिलीप सिरोलिया ईश्वर सैनी मनमोहन स्वामी मुकेश करोड़ीवाल गिर्राज कारक वालों पवन कुमावत दिलीप नागा  जांगिड़ रामजीलाल सैनी योगेश सैनी गौरीशंकर प्रजापत जगदीश वर्मा किशन शर्मा मुकेश शर्मा मुकेश प्रजापत का विशेष सहयोग रा


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा