फीणी वालों के खिलाफ चलाया धरपकड़ अभियान

फीणी  वालों के खिलाफ चलाया धरपकङ अभियान
      20 जनों को गिरफ्तार कर चार वाहन जप्त
फुलेरा (राजेन्द्र प्रजापति) : कस्बे के निकट स्थित सांभर पुलिस ने कोरोना महामारी में अवैध रूप से कालाबाजारी कर मंहगे दामो पर फीणी मिठाई का विक्रय, क्रय व परिवहन करने पर अभियुक्तो को गिरफ्तार करते हुए चार वाहनो को भी जप्त किया है। सांभर पुलिस थाना के प्रभारी पूरणमल यादव ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत दूदू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास स्वामी, सांभर के पुलिस उपाधीक्षक राजेन्द्र सिंह रावत के निर्देशन में तथा सीआई पूरणमल यादव के नेतृत्व में थाना स्तर पर तीन टीमो का गठन किया गया। जिसमें सांभर में फीणी की बिक्री करने वाले, खरीदने वाले तथा उन फीणीयो को जयपुर ले जाकर बेचने ले कर जा रहे वाहनो के चालको तथा चार वाहनो चार सौ किलो फीणी को जब्त किया। थाना प्रभारी यादव ने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगो में कन्हैयालाल, ग्यारसी लाल, प्रदीप, धन्नालाल, ओमप्रकाश, दूलीचंद, कमल, दिलदार, चतुर्भुज, रहीश, कालू, मोहमद आरिफ सहित अन्य को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा बनाई गई टीमो में अरूण सिंह उपनिरिक्षक, मोहन लाल स.उ.नि., रवि कुमार, रतन लाल, राजकुमार, बजरंगलाल, अशोक कुमार, विनोद कुमार कांस्टेबल शामिल थे। पुलिस टीम को जिला पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कृत करने  की भी घोषणा की है। जांच अनुसंधान जारी है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा