पक्षियों के लिए लगाए उपखण्ड कार्यालय में परिण्डे
पक्षियों के लिए लगाए उपखण्ड कार्यालय में परिण्डे
जयपुर 16 मई। विराटनगर कस्बे के उपखण्ड कार्यालय में नया सवेरा संस्था के संयोजन में चलाए जा रहे बेजुबानों की बनूँ आवाज" मुहिम में आज छठे दिन उपखण्ड कार्यालय में नया सवेरा संस्था के मुख्य संयोजक राकेश मिश्रा व नया सवेरा संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कुमार योगी के नेतृत्व में दो परिण्डे लगाए गए,कार्यक्रम में विधायक इंद्राज गुर्जर ने शिरकत की व नया सवेरा संस्था के द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम की सराहना की,अब तक 31 परिण्डे लगाए जा चुके हैं,साथ में उपखण्ड अधिकारी राजवीर यादव,तहसीलदार त्रिलोकचंद गुप्ता,नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी अरुण शर्मा,जेईएन नगरपालिका कमल जोनवाल,विद्युत विभाग के जेईएन रमेश गुर्जर,संस्था के कार्डिनेटर राणा पाण्डे,पूरण सैनी आदि मौजूद थे।
Comments