ऑनलाइन कांफ्रेंस  कोविड महामारी  निदान पर होगी चर्चा   

 ऑनलाइन कांफ्रेंस  कोविड महामारी  निदान पर होगी चर्चा              जयपुर 30 मई दुनिया भर में चल रही कोविड महामारी को देखते हुए मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर के स्कूल ऑफ़ बेसिक साइंसेज के फिजिक्स डिपार्टमेंट  मंगलवार 2 जून को एक ऑनलाइन इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन करने जा रहा है। वर्तमान महामारी और परे: एक भौतिक विज्ञानी प्रतिक्रिया शीर्षक पर आधारित इस कॉन्फ्रेंस में भारतीय और वैश्विक वैज्ञानिक, भौतिक विद ,संरचनात्मक विज्ञान विद ,सेंसर प्रौद्योगिकी बायोटेक्नोलॉजिस्ट एवं मॉडलिंग विशेषज्ञ कोविड19 महामारी से निपटने और इसके संभावित समाधानो के बारे में चर्चा करेंगे । यह कॉन्फ्रेंस सुबह 9:15 से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित की जाएगी ।इस कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए किसी प्रकार का पंजीकरण शुल्क नहीं है।इस ऑनलाइन कांफ्रेंस के मुख्य वक्ता अमेरिका के यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर उस्मान के वर्गीज नैनोस्केल सेमीकंडक्टिंग मेटेरियल के माध्यम से इस महामारी के निदान पर बात करेंगे। सेमीकंडक्टिंग मेटेरियल की भागीदारी के कारण चिकित्सा की दुनिया में भौतिक विज्ञान के दृष्टिकोण को शामिल करना बेहद महत्वपूर्ण है। इसके अलावा अन्य विदेशी विश्वविद्यालयों और भारत के प्रमुख संस्थानों से भी वक्ता इस कांफ्रेंस में शामिल होंगे। ऑनलाइन कांफ्रेंस का उद्देश्य बायो फिजिक्स में निहित उन संभावनाओं का पता लगाना है जो इस महामारी से मुकाबला करने और जागरूकता लाने में मदद कर सकती है। कॉन्फ्रेंस में विषय विशेषज्ञों द्वारा नैनो साइंस और नैनो टेक्नोलॉजी जैसे मॉडर्न टूल्स के संयोजन से इस महामारी को कैसे रोका जा सकता है। इस पर भी चर्चा की जाएगी छात्रों के लिए सर्वोत्तम शिक्षा और अनुसंधान सुविधाओं के साथ मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर के भौतिकी विभाग का हमेशा से मुख्य लक्ष्य मानव तथा समाज की बेहतरी एवं विशेष रूप से हमारी दैनिक जीवन की समस्याओं से निपटने के लिए मेडिकल साइंस और नैनो विज्ञान का उपयोग करना है विभाग छात्रों को ऐसे शोध में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित करता है जो वैश्विक समुदाय के लिए लाभदायक है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा