निरंजन कुमार माली बने अध्यक्ष
*निरंजन कुमार माली बने अध्यक्ष*
फुलेरा (राजेन्द्र प्रजापति) : कस्बे में सब्जी मण्डी के सब्जी व फल विक्रेताओं के द्वारा एक मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें फल-सब्जी व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से निरंजन कुमार माली को चुना गया तथा कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में जगदीश माली को उपाध्यक्ष, सुनील सदारंगानी को महामंत्री, रामलाल माली को कोषाध्यक्ष व सुरज सैनी को प्रवक्ता के पद पर चुना गया। मंडल की नवगठित कार्यकारिणी के कार्यकाल की अवधि 3 वर्ष की रखी गई है। इस अवसर पर फल-सब्जी के अनिल सैनी, मनुसिंह, आजाद, शंकर मीणा, शंकर सैनी, सुनिल कुमार, कन्हैयालाल, टीकम चन्द, सुन्दरदास, विनोद सोनी, सत्यनारायण सैनी, अनिल जैन, पारू खान सहित अन्य सभी थोक विक्रेता उपस्थित रहे। वहीं चुनाव के बाद फल-सब्जी विक्रेताओं के द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान किया गया एवं बधाइयां व शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
Comments