मजदूर दिवस पर ब्राह्मण समाज ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

*मजदूर दिवस पर ब्राह्मण समाज ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान*



 नीम का थाना 3 मई। चार दिवसीय भगवान श्री परशुराम जयन्ती महोत्सव में तीसरे दिन भी विप्र समाज ने वैश्विक कोरोना महामारी में सेवा दे रहे कच्चे पक्के, ठेके के साथ घर घर सफाई कार्य को समर्पित कर्मचारियों, जमादारों का स्वच्छता सेनानी के रूप में वाल्मीकि बस्ती छावनी  में इन योद्धाओं का दिव्य -भव्य स्वागत समारोह में उपखण्ड अधिकारी साधुराम जाट के मुख्य आतिथ्य में विशेष स्वागत किया गया।
 कार्यक्रम सूत्रधार शिक्षाविद् पं. कौशल दत्त शर्मा ने      मजदूर दिवस के महत्व के साथ कोविड 19 में सफाई कर्मचारियों,अधिकारियों के महत्व पर प्रकाश डाला। अतिथि परम्परा में एस डी ओ नीम का थाना साधुराम जाट, वी डी ओ राजुराम सैनी,वी डी ओ पाटन रेखारानीव्यास,तहसीलदार बृजेश अग्रवाल, बी सी एम एच ओ मुकेश डिग्रिवाल,इ ओ सलीम खान सहित 79 सैनानियों का सम्मान समाज के कान्ता प्रसाद शर्मा प्रधान, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष जय प्रकाश लोढ़ा, गजानन्द शर्मा, एड.श्रवण शर्मा,आशाराम शर्मा,महेन्द्र शर्मा,विमल शर्मा अशोक शर्मा, डॉ.चेतन शर्मा, योगेश शर्मा, रामदास शर्मा, श्रीमती चम्पा देवी शर्मा पार्षद आदि ने सोशियल डिस्टेन्स का पालन करते किया। सभी यौद्धाओं को शॉल उढ़ाकर मास्क के लिए बड़ा गमछा देकर और साबुन मिठाई व सेनेटाइजर के लिए नकद 100-100 रुपये सम्मान सहित भेंट किए। साथ ही अभिनन्दन पत्र भी दिये गये।
   इस अवसर पर मुख्य अतिथी ने इस कार्यक्रम को अकल्पनीय, बेजोड़ बेमिशाल बताया और ब्राह्मण समाज की भूरी भूरी प्रशंसा की साथ ही महामारी में सावधानी बरतने और सबसे बड़े सुरक्षा सेवकों का कोविड 19 संकट में किए जा रहे योगदान को अमूल्य बताया। सम्मान ऊँच-नीच और छूआछूत को मिटाने वाला साहसी कदम बताया और कार्यक्रम की सराहना की।
    संयोजक  शर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम भगवान श्रीपरशुराम जी की कृपा से आप सभी सेवाभावी योद्धाओं को समर्पित है। आप भारत माता के सच्चे सेवक और सपूत हैं।आज कोरोना संकट में आपका सम्मान करना भगवान की पूजा करना है।हम ब्राह्मण आप सभी का हृदय से अभिनन्दन वन्दन करते हैं।ब्राह्मणों ने हमेशा राष्ट्र हित में सोचा है और आप राष्ट्र की अमूल्य निधि हैं। हमें समय की धारा के साथ चलना चाहिए। समाज अध्यक्ष ने ब्राह्मणों को एकजुट होकर समाज व देश के सम्मान को बढ़ाने का संकल्प दिलाया।
     ब्राह्मण समाज के प्रतिष्ठित महानुभावों ने सफाई कर्मचारियों पर पुष्प वर्षा भी की।इस कदम को सभी ने अपने स्वाभिमान से जोड़कर देखा और ब्राह्मण़ो की भूरी भूरी प्रशंसा की। वरिष्ठ कान्ता प्रसाद शर्मा ने कहा कि समाज ने वाल्मिकी समाज का सम्मान कर, जागरूकता का एक  अद्वितीय प्रेरणा दायक एवं अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर भारतीय संस्कृति का सम्मान बढाया है।
  अध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा ने कहा कि वाल्मीकि समाज का सम्मान कर,समानता,सदभावना व भेद भावना को मिटाने का भी संदेश दिया गया है । यह सब जानकार ह्रदय में अपार खुशी हुई । ब्राह्मण समाज,नीमकाथाना की इस पुनीत पहल का सकारात्मक संदेश देश दुनिया में सब जगह  ऐसा ही अनुकरण किया जाए का संदेश निश्चित रूप से सर्वत्र  प्रसारित करना होगा।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा