मातृत्व दिवस पर किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

मातृत्व दिवस पर किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान  जयपुर 12 मई। मातृशक्ति फाउंडेशन के तत्वाधान में मातृत्व दिवस को समाज की ऐसी माँ को सम्मानित किया गया। जिन्होंने इस कोरोना महामारी में भी अपने फर्ज को महत्व दिया और अपने छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर  कर्मवीर योद्धा बनकर समाज के लिए कार्य किया। जिसमें महिला डॉक्टर, महिला पुलिसकर्मी ,महिला नर्स, रेलवे विभाग ,बैंक ,शिक्षा  एवं अन्य क्षेत्रों में कार्यरत  वे महिलाएं जो  अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह से निभा रही हैं। मातृशक्ति फाउंडेशन  के पदाधिकारी  संयोजक सुनीता भारद्वाज, अध्यक्ष सुनीता खंडेलवाल, महासचिव कल्पना शर्मा, ममता शर्मा द्वारा मातृत्व दिवस को महिलाओं का सम्मान  किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा