लायंस क्लब -भ्रष्टाचार निर्मूलन समिति का सेवा कार्य जारी

लायंस क्लब -भ्रष्टाचार निर्मूलन समिति का सेवा कार्य जारी


जयपुर 1 मई।अखिल भारतीय भ्र्स्टाचार निर्मूलन संघर्ष सिमिति के प्रदेश अध्यक्ष पवन अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनंत बढ़ारा, डॉ थानसी बढ़ारा  व लायंस क्लब जयपुर विद्याधर नगर के सदस्यो  ने आज करीब 500 पैकेट खाने के  वितरित किये गए. दोनों संघटन द्वारा स्वयं व लोगो के सहयोग से लगातार सेवा कार्य जारी है.अभी तक करीब 2500 kit राशन के वितरित किये जा चुके है  साथ ही दोनों संघटन की तरफ से लगातार पिछले 35 दिन से गाय को हारा चारा व पक्षियों को दाना  डाला जा रहा है. पवन अग्रवाल ने बताया की हमारे संघटन के मेंबर्स सुबह व शाम अलग अलग ग्रुप मे निकलकर अधिक से अधिक क्षेत्र में अपनी सेवा जरूरतमंद लोगो तक पंहुचा रहे है।


 


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा