कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान
कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान गोलाकाबास स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को कोरोना वारियर्स स्थानीय पुलिस,प्रशासन,चिकित्सा स्टॉफ का कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस ब्लॉक् सेक्टर अध्यक्ष सियाराम शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों के बचाव के लिए की जा रही सेवाओं से अभिभूत होकर उनका भव्य स्वागत व सम्मान किया। कोरोना योधाओं को एक एक गुलाब का फूल व रुमाल भेंट करके उतसाहवर्धन किया। इस अवसर पर चिकित्सक हरीश कुमार सहित सम्पूर्ण स्टॉफ ग्रामविकास अधिकारी नरेंद्र कुमार पुलिस चौकी हेड कांस्टेबल मनोज कुमार यादव कांग्रेस कार्यकर्ता ऐडवोकैटे कैलाश चंद भारद्वाज राजेश मूर्तिकार योगेश अग्रवाल रमेश मीना हनुमान सहाय शर्मा सत्यनारायण मूर्तिकार आदि उपस्थित थे।
उधर श्यालुता ग्राम पंचायत मुख्यालय पर एकल अभियान राजस्थान संभाग अलवर के एकल ग्राम समिति ने कोरोना संक्रमण से लड़ने वाले सभी योधाओं को शॉल व माला पहनाकर आरती उतार कर अलग ही जोशीले ढंग से स्वागत सम्मान किया समिति सदस्यों ने फूलों की बरसात करके उनके स्वास्थ्य व लंबी आयु के लिए भगवान से कामना की।
भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में कोरोना योद्धाओं का सम्मान करते एकल अभियान ग्राम समिति के पदाधिकारी।
गोलाकाबास. लॉक डाउन तीन को लेकर दोपहर बाद कस्बे सहित क्षेत्र के बाज़ार पूर्णतया बंद रहे,कोरोना वैश्विक महामारी के चलते अनावश्यक भीड़ से बचने तथा सोशल डिस्टेंसिग की पालना में क्षेत्र के सर्व व्यापारियों ने आपसी सहमति व पुलिस की समझाइश पर प्रतिदिन सुबह सात से दोपहर बाद एक बजे तक बाजार खोलने का निर्णय लिया।
टहला थानाधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के सर्व व्यापारियों के साथ आपसी सहमति व समझाईस से बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रतिदिन सुबह 7 बजे से दोपहर एक बजे तक बाजार खुलेंगे उसके बाद पूर्णतया बाजार बंद रहेंगे।
Comments