कोरोना योद्धा विकट परिस्थितियों में भी देश के लिए समर्पित
कोरोना योद्धा
विकट परिस्थितियों में भी देश के लिए समर्पित
जयपुर 1 मई - वैश्विक महामारी के दौरान जालसू पंचायत समिति के ग्राम पंचायत जयरामपुरा के सुनील निठारवाल नर्सिंग अधिकारी,एम्स रायपुर मे अपनी सेवाएं लगातार दे रहा है। सुनील के बड़े भाई एडवोकेट पवन निठारवाल ने बताया कि पिछले 2 महीने से देशहित के लिए काम कर रहे है । सुनील निठारवाल होली पर घर नहीं आकर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहा है। अपने घर वालो से भी विडिओ कॉलिंग बात कर घर के, गांव के हाल चाल पूछते रहते है और लोगों को जागरूक करते हुए उनका कहना है कि कोरोनावायरस का बचाव ही उपाय है घर रहे सुरक्षित रहे।
इसके साथ ही सुनील बड़े भाई एडवोकेट पवन निठारवाल व चाचा ग्राम पंचायत जयरामपुरा के सरपंच जगदीश निठारवाल भी गांव मे अपनी सेवाएं दे रहे है। लोगो को जागरूक कर रहे है और हर सम्भव लोंगो की सहायता के लिये तन मन धन से समर्पित है सलाम ऐसे योद्धाओं को जो इस विकट परिस्थिति में भी देश हित में काम कर रहे हैं।
Comments