खबर का असर, नाथू को मिला परिवार पहुंचा घर

                         *खबर का असर*


 *नाथू को मिला परिवार पहुचा घर*

प्रशासन ने दिया मानवता का परिचय
फुलेरा (राजेन्द्र प्रजापति): पांच मई को विशेष गरिमा में  *निराश्रित को घर पहुचाने के लिए रेल यात्री संघ ने प्रशासन से लगाई गुहार* शीर्षक से खबर को प्रसारित किया गया था असर नाथू पहुंचा अपने घर*
रेनवाल से भटक कर नाथू दायमा नामक एक व्यक्ति लाॅक डाउन से पूर्व फुलेरा आ गया था। जो लाॅक डाउन अवधि में फुलेरा में ही फंस कर रह गया था। प्रतिदिन उसको भी फुलेरा की जनता ने भूखा, असहाय मानकर भोजन आदि देना शुरू कर दिया। अभी तकरीबन दस दिन पहले समाजसेवी व रेलयात्री महासंघ (एकीकृत) अध्यक्ष अशोक वासदेव की नज़र इस पर पड़ी। उस दिन से इस असहाय के सीधे दिन शुरू होने लगे प्रतिदिन दोनों समय अशोक वासदेव इसको घर से खाना लाकर खिलाने लगे तथा इसके रेनवाल स्थित घर का पता पूछकर इसको समाचार पत्र के अनुसार राज नेताओ,अधिकारियों से रेनवाल भेजने की गुहार करने लगे। लेकिन कोई सहयोग ना मिलता देख वह बुधवार को फुलेरा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मनोज आहूजा के पास पहुंचे व सारी बात बताई आहूजा ने बात सुनकर उसी वक़्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश वर्मा  जनसेवक को पीड़ित नाथू की व्यथा बताई तो जनसेवक ने अविलम्ब सब रजिस्ट्रार, रेनवाल को दूरभाष से रेनवाल निवासी नाथू दायमा को उसके घर भेजने की व्यवस्था करवाने को कहा और सब रजिस्ट्रार के आदेशों पर गुरुवार को तङके ही वासदेव नाथू दायमा को स्वयं अपने मित्र  प्रेम सिंह नरुका को साथ लेकर अपने निजी वाहन से उसे रेनवाल जाकर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इस पर नाथू व उसके परिजनों ने ढेर सारा आशीर्वाद व धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान ऐसा लग रहा था कि जैसे मानो परिवार में दिवाली ही आ गई हो।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा