कामिनी माथुर को मिला मानव सेवा सम्मान
कामिनी माथुर को मिला मानव सेवा सम्मान जयपुर 5 मई।श्री नारायण मानव सेवा समिति की ओर से रोटेरियन कामिनी माथुर को कोविड-19 में जरूरत मंदो एवं पशु ,पक्षियों की सेवा करने पर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि 24 मार्च से निरंतर खातीपुरा स्तिथ राम रसोई के माध्यम से सैकड़ों लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। तथा सूखा राशन भी वितरित किया जा रहा है।कामिनी माथुर की टीम में वरिष्ठ समाजसेवी पूरे तन मन धन से सेवा में जुटे हुए हैं।सनातन सेवा समिति एव रोटरी क्लब की ओर से कच्ची बस्तियों, में जाकर भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। इससे पहले भी माथुर रक्तदान शिविरों का भी आयोजन करवाती रही है। राजधानी जयपुर में तो कामिनी माथुर एक जाना पहचाना नाम है। इनके सेवा कार्यों से इन्होंने आज बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है।
Comments