जयपुर शहर सहित पांच थानों में वांछित शातिर नकबजन गिरफ्तार
*जयपुर शहर सहित पांच थानों में वांछित शातिर नकबजन राम गोपी उर्फ़ गोपाल बावरिया गिरफ्तार*
*डीएसटी टीम कर रही थी 2 माह से निरंतर पीछा*।
(फुलेरा) जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा (आईपीएस)ने आज जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना फागी सहित जयपुर शहर के 5 थानों में चोरी व नकबजनी के संगीन अपराधों में वांछित शातिर नकबजन राम गोपी उर्फ गोपाल बावरिया को डीएसटी टीम व दूदू थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिंल की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू लक्ष्मणदास स्वामी ने बताया कि दूदू वृत्ताधिकारी देवेन्द्र सिंह के निर्देशन में आज डीएसटी व थानाधिकारी दूदू सुरेश यादव की टीम ने शातिर नकबजन राम गोपी उर्फ गोपाल पुत्र बल्या जाति बावरिया उम्र 40 साल निवासी लसाडिया पुलिस थाना फागी जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मुलजिम रामगोपी के विरुद्ध पुलिस थाना बगरू,शिप्रा पथ, श्याम नगर,भांकरोटा,व फागी में एक दर्जन से अधिक चोरी व नकबजनी के प्रकरण लंबित चल रहे हैं। जिसकी गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण की तरफ से 2000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था। गौरतलब है कि डीएसटी के कानि. मदनलाल व जितेन्द्र मुलजिम का दो माह से पीछा कर रहे थे। अंत में डीएसटी व दूदू थानाधिकारी की टीम ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली पुलिस टीम को नगद इनाम व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने की घोषणा की है। पुलिस टीम में सुरेश यादव सीआई थाना अधिकारी पुलिस थाना दूदू , भजन राम उपनिरीक्षक पुलिस थाना दूदू रतनदीप हेड कांस्टेबल साइबर सेल प्रभारी,मदनलाल,जितेंद्र,दिनेश और बाबूलाल को सम्म्मा्नित कीया जाएगा।
Comments