जयपुर से फुलेरा पहुंचे तीन संदिग्धों को वापस भेजा

जयपुर से फुलेरा पहुंचे तीन  संदिग्धों को वापस भेजा     फुलेरा(राजेन्द्र प्रजापति) : फुलेरा में कोरोना महामारी के बीच पुलिस प्रशासन, डाॅक्टर तथा सभी लोग भी काफी सजकता बरत रहे है। वहीं शुक्रवार को दोपहर जयपुर से मिनी पिकअप लेकर फुलेरा पहुंचे। थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने तीनों लोगों को शीघ्र पकड़कर पिकअप को थाने में खड़ी करवायी। जांच पूछ-ताछ के दौरान पता चला कि गाङी का माल वाहन का पास भी नही था। पकड़े गए तीनो लोगो को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जांच के लिये भेजा गया। जहाँ पर डाॅक्टर महेश कडेल व रामबाबू गुर्जर के द्वारा जांच करने पर दो जनों का तापमान 102 एवं एक जने का 103 डिग्री आते ही वहाँ उपस्थित सभी लोग सकते में आ गये। गुलाम रसूल पुत्र सहीद अहमद निवासी घाटगेट रामगंज, कमरूद्दीन पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी रामगंज तोपखाना, सहजाद खान पुत्र प्यारे खान निवासी आदर्श नगर रामगंज को मुख्य जांच के लिए जयपुर रैफर कर दिया एवं 108 से जयपुर भेजा गया। उन्होंने बताया कि सुबह मुहाना मण्डी से सब्जी की पिकअप लेकर आये और दोपहर में सांभर से फीणी लेकर वापस जा रहे थे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा