जवानों को दी गई होम्योपैथी दवा
आरएसी कर्मियों के लिए मास्क एवं अन्य सामग्री भेंट
जयपुर, 11 मई । अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आर्म्ड बटालियन श्रीनिवास राव जंगा को सोमवार को स्वयंसेवी संस्था धारा के प्रतिनिधि मंडल ने आरएसी कर्मियों के लिए 5 हजार मास्क, हाइपोक्लोराइड केन तथा छिड़काव के लिए मशीन भेंट की। धारा के अध्यक्ष राशिद खान एवं सचिव भीम सिंह चौधरी ने बताया कि उनकी संस्था मास्क बनवाकर जरुरतमंदो को वितरित कर रही है । इस अवसर पर उपमहानिरीक्षक सत्यवीर सिंह, कमांडेंट राजेंद्र सिंह एवं अतिरिक्त कमांडेंट लोकेश सोनवाल मौजूद थे। जवानों को दी गई होम्योपैथी दवा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जंगा श्रीनिवास राव के निर्देशन में सोमवार को चौथी बटालियन की डी और ई कंपनी के जवानों को रामगंज चौपड़ पर उनके शारीरिक इम्यूनिटी पावर को बढ़ाने वाली होमियोपैथी दवाई आर्सेनिक एल्ब -30 का वितरण किया गया । उक्त दवाई Laduna homeopathic के सौजन्य से उपलब्ध हुई । हमारी बटालियन के कमांडेन्ट राजेन्द्र कुमार IPS , डिप्टी कमांडेंट लोकेश सोनवाल, CC लक्ष्मण मीना , CC श्रीमती मीरा मीना द्वारा जवानों को दवा वितरण का कार्य किया गया।
Comments