इस जिंदगी की सबसे पहली जरूरत है... खुश रहना
इस जिंदगी की सबसे पहली जरूरत है...
आपका ख़ुश रहना !!!
खुशी का एक पल क्या होता है कैसे मिलती है यह खुशी !
बयां करना बेहद मुश्किल !
आपके अंदर से एक आवाज़ आती है कि हमें किसी के लिए कुछ अच्छा करना है और आप निकल पड़ते हैं कुछ अच्छा करने के लिए |
इसी उद्देश्य को लेकर 3 साथी संकट की इस घडी में भरी गर्मी में कार्य कर रहे कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियो को ग्लूकोज़ पानी पिलाकर राहत देने का प्रयास करते हुए नज़र आये |
हम बात कर रहे हैं शिव नगर ए कालवाड़ रोड पर रहने वाले सौरभ पंड्या, रणजीत शर्मा एवं गणेश सिंह राठौड़ की जिन्होंने आज निवारू रोड, वीकेआई,चोमू पुलिया, बनीपार्क होते हुए झोटवाड़ा तक मुस्तैदी से कार्य कर रहे पुलिसकर्मियों को ग्लूकोज़ पानी पिलाकर उन्हें राहत देने का प्रयास किया | कोरोना संक्रमण के खतरे को नियंत्रित करने में जुटे योद्धाओं की वजह से ही हम यह सोच सकते हैं कि आने वाले दिनों में हम और हमारा परिवार पूरी तरीके से सुरक्षित होगा |
Comments