होमगार्ड व आर ए सी जवानों का किया सम्मान

 होमगार्ड व आरएसी जवानों का  किया सम्मान          फुलेरा(राजेन्द्र प्रजापति) : फुलेरा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर कोरोना की वैश्विक महामारी कोरोना वायरस में अपनी जी-जान की परवाह किए बिना ड्यूटी दे रहे, आरएसी व होमगार्ड के जवानों का सरस्वती एजुकेशनल एण्ड कल्चरल रिसर्च सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. अविनाश दाधीच के द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान जवानों को सेनेटाइजर, मास्क तथा ग्लब्स देकर तथा माल्यार्पण किया गया। वहीं जवानों का हौसला बुलंद करते हुए कहा कि सबसे ज्यादा सहयोग आप लोगों का है। इस अवसर पर पुनीत अरोड़ा, रोशन चोयल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा