भारतमाता की छवि घर व कार्यालय में जरूर लगाए

 


भारतमाता की छवि घर व कार्यालय मे जरूर लगाए : पवन अग्रवाल


जयपुर 10 मई। मातृत्व दिवस पर रविवार को सभी जगह जगत जननी माँ शक्ति को पूरा देश नमन व वंदन कर रहा है उसी कड़ी मे अखिल भारतीय भृष्टाचार निर्मूलन संघर्ष सीमिति के प्रदेश अध्यक्ष  पवन अग्रवाल ने भारत माता की छवि को पुष्प अर्पण किये व नमन किया साथ ही  सभी देशवासियो को मातृत्व दिवस की शुभकामनायें दी व सभी से अनुरोध किया की हम  सभी का कर्तव्य बनाता है की हम सर्वप्रथम भारत माता को स्मरण करें व देश हित  मे कार्य करें, साथ ही सभी भारत वासी अपने घर व ऑफिस मे भारतमाता की छवि स्थापित करें व हमेशा नमन करते हुए माँ के प्रति अपने कार्यों का पालन करने का प्रयास करें.।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा