बेटियों ने पिता की देह को कंधा देकर बेटों की कमी को किया पूरा
*बेटियों ने पिता की देह को कंधा देकर बेटो की कमी को किया पूरा*
पाली 13 मई । सरकार के बेटी बचाओ के नारे को चरितार्थ करते हुए पाली शहर की 2 बहनों ने अपने पिता की अर्थी को कंधा देकर बेटो की कमी को पूरा किया ! मामला पाली शहर के बिकानेरिया बास में रहने वाले ओमप्रकाश वैष्णव का बुधवार प्रातः निधन हो गया । उनके परिवार में उनकी पत्नी सहित तीन पुत्रियां ही है । पुत्र नही होने की वजह से बेटियों ने पिता की अर्थी को कंधा देकर सामाजिक रस्म पूरी की ।
वार्ड के सामाजिक कार्यकर्ता एवं समाजसेवी रितेश छाजेड़ ने बताया कि ओमप्रकाश वैष्णव पिछले कुछ समय से किडनी रोग से पीड़ित थे बुधवार प्रातः उनके निधन हो जाने पर लोकडाउन के चलते उनकी बड़ी पुत्री सीमा नासिक में थी एवं अन्य रिश्तेदार भी लोकडाउन के चलते नही पहुँच पाए, ऐसी स्थिति में परिवार की दो बेटियां पिंकी और लिमसोमा ने हौसला रखते हुए पिता की अर्थी को कंधा देकर विदा किया, जिससे वह खड़े मोहल्ले के निवासियों में अश्रुधारा निकल पड़ी । लोकडाउन के चलते पूरी रस्म को मोहल्ले के समाजसेवी अरविंद गुप्ता, जगदीश गोयल,अन्नू सोलंकी सहित कुछ पारिवारिक सदस्यों के सहयोग से पूरी की गई ।
Comments