बेजुबान पक्षियों के लिए परिण्डे लगाकर मनाया जन्मदिन

 


बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर मनाया जन्मदिन


जयपुर15 मई। नोवल कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के चलते मनुष्य तो बोलकर अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर लेता है लेकिन बेजुबान पशु-पक्षियों की दशा बहुत ही सोचनीय हैं। वहीं इधर भीषण गर्मी में पक्षियों को हो रही परेशानी को देखते हुए शुक्रवार को जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव दिनेश जाटोलिया के जन्मदिन के मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पक्षियों के पानी को रखवाने की स्थायी व्यवस्था की और रैगर बस्ती, सीताबाड़ी में परिंडे लगाएं गए।


जिसे शुक्रवार को जाटोलिया के 27 वें जन्मदिन के मौके पर प्रत्येक घर में परिंडे लगाने का अभियान शुरू किया। दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का हरित राजस्थान का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए बेजुबान पक्षियों के लिए भीषण गर्मी बढ़ने के चलते पक्षियों को भूख से अधिक प्यास सताएगी। ऐसे में वन्य जीवों व पक्षियों को बचाने की मुहिम शुरू की है। जाटोलिया ने अपील की है कि प्रत्येक नागरिक अपने घर की छतों पर दाना-पानी, परिंडे का इंतजाम रखे। इस मौके पर आशा जाटोलिया अनीता माथुर, मनीषा वर्मा, गोविंद, विजय, पूनम व अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा