दिलीप नाहटा भारत के अकेले ऐसे ज्योतिषी बने , जिनकी लोकसभा चुनाव की काफी हद तक भविष्यवाणियां सत्य साबित हुई नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित ब्यावर । देशभर में 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को 400 पार के सीटों के आंकड़ों को यदि छोड़ दे तो 16 अप्रैल 2024 को देशभर के कई न्यूज़ पेपरों में स्पष्ट तौर से लोकसभा चुनाव की भविष्यवाणी में नेताओं के संदर्भ में एवं एनडीए गठबंधन की पार्टियों के संदर्भ में देश- विदेश की अनेकों भविष्यवाणीयां प्रकाशित हुई थी एवं इन भविष्यवाणियों में लिखी गई अब तक लगभग 65 से लेकर 70 फीसदी भविष्यवाणीयां सत्य साबित हो चुकी है । जिसे केवल राजस्थान में ब्यावर जिले के एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा को छोड़कर भारत के बड़े से बड़े एक भी एस्ट्रोलॉजर एवं भविष्यवक्ता भी नहीं लिख पाएं है , इस कारण भारत की कई संस्थाएं लोकसभा चुनाव की लगभग 70 फीसदी भविष्यवाणीयां सत्य साबित होने पर...
Comments