यू ट्यूब स्टार अवार्ड कॉन्टेस्ट का आयोजन

यूट्यूब स्टार अवार्ड कॉन्टेस्ट का आयोजन


जयपुर की संस्था नृत्यांशी कला  सोसाइटी के द्वारा वर्तमान में लॉकडाउन के समय के अंतर्गत "कला संस्कृति को बढ़ावा देने की एक अनूठी मुहिम" ऑनलाइन नृत्य, गायन, वादन व  आर्ट  प्रतियोगिता यूट्यूब चैंनल "नृत्यांशी कला जगत"  पर आयोजन किया जा रहा है। 
यह सीजन वन के  अंतर्गत प्रतिभागियों से प्रविष्टियां ऑनलाइन आमंत्रित की जा रही है जिन्हें संस्था के द्वारा नृत्यांशी कला जगत के यूट्यूब चैनल पर 25 अप्रैल रात्रि 12:00 बजे अपलोड किया जाएगा और उसका लिंक भी प्रतिभागी को दिया जाएगा प्रतिभागियों को इस लिंक को अपने सोशल मीडिया सर्किल में सर्कुलेट करना होगा।
इसमें तीन कैटेगरी हाईएस्ट व्यूअर, हाईएस्ट लाइक और हाईएस्ट कमेंट इन तीनों सेक्शंस में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा । इस प्रतियोगिता में शामिल होने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल रखी गई है प्रतियोगिता 22 मई रात्रि 12:00 बजे समाप्त होगी व विजेता का निर्णय 26 मई को लिया जाएगा।
 इन सभी विजेताओं को संस्था के द्वारा विजेता ट्रॉफी और उसके साथ साथ प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।
संस्था अध्यक्ष प्रीति श्रीवास्तव व चैनल अधिकारी अरबाज़ खान  ने बताया की यह सभी पुरस्कार लॉक डाउन  समाप्त होने पर मंच पर दिए जाएंगे।


 प्रतियोगिता पूर्णतया निशुल्क रखी गई है। व्हाट्सएप फोन न.9079735046 पर प्रतियोगिता के लिए अपनी एंट्री भेजी जा सकती है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा