वंचितों का सहारा बनी श्री श्याम सेवा संस्था, सबकों भोजन का संकल्प,
वंचितों का सहारा बनी श्री श्याम सेवा संस्था सबको भोजन का संकल्प जयपुर 24 अप्रैल। लोक डाउन प्रारंभ होने के साथ ही शुरू हो गई थी आमजन की समस्याएं इस दौरान किसी का काम छुटा तो किसी का जीवन यापन का साधन लेकिन विभिन्न संस्थाओं ने हर जरूरतमंद को भोजन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठा लिया इसी तरह श्री श्याम सेवा संस्था भी लॉक डाउन के दौरान वंचितों का सहारा बनी हुई है संस्था द्वारा 25 मार्च से इस महामारी में जरूरतमंद लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की जा रही है। संस्था अध्यक्ष सरवन कड़वासरा ने बताया कि श्री श्याम सेवा संस्था की पूरी टीम द्वारा करीब निश्चित दिहाड़ी मजदूरों के लिए घर-घर जाकर सर्वे किया गया और सरकार के मार्गदर्शन के हिसाब से आदेश की पालना करते हुए एक ही व्यक्ति भूखा नहीं सोए यह संकल्प लिया गया कड़वासरा ने बताया कि यह कार्य 3 मई तक चलेगा संस्था अध्यक्ष ने बताया कि श्री श्याम सेवा संस्था के द्वारा गुरुवार को जरूरतमंद लोगों के लिए मालपुआ और मिर्ची के टपोरी वितरित की गई उन्होंने बताया कि लगभग 900 लोगों को संस्था द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है इसमें सभी कार्यकर्ता योगदान देते हैं इसी संस्था के कार्यकर्ता धर्मपाल चौधरी सुरेश सेन राजेंद्र चौधरी पप्पू जी जांगिड़ आदि कार्यकर्ता हर टाइम तैयार रहते हैं इसी के साथ कार्यकर्ताओं के स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखा जाता है सोशल डिस्टेंस रखते हुए लोगों को भोजन वितरित किया जाता है
500 मास्क वितरित किये जयपुर । गुरुवार को राजेश कुमार मीना, डिवीजन वार्डन,सिविल डिफेंस को सेक्टर वार्डन गोवर्धन लाल जांगिड़ एवं उनके पुत्र पवन कुमार जांगिड़, रोशन जांगिड़ द्वारा पोस्ट वार्डन अमरचंद लेखरा,डिप्टी पोस्ट वार्डन मंगल सिंह सैनी,धर्मपाल चौधरी,रामगोपाल बडगूजर, प्रहलाद शर्मा रतन रतन चौधरी,भरत राज,सूरज बुनकर, मदन लाल वर्मा, हेमराज जांगिड़ की उपस्थिति में डिवीजन हेड क्वार्टर पर 500 मास्क स्वयं के खर्चे से तैयार किए हुए भेंट किए ।
एवं डिवीजन वार्डन राजेश कुमार मीना द्वारा सभी पोस्ट/सेक्टर वार्डन ओर स्वयंसेवकों को यह मास्क वितरित किए गए
Comments