उपखण्ड अधिकारी ने चलाया सब्जी का ठेला, राशन की दुकानों का किया निरीक्षण
उपखण्ड अधिकारी ने चलाया सब्जी का ठेला, राशन की दुकानों का किया निरीक्षण,
फुलेरा : कस्बे के निकट स्थित सांभर लेक में बुधवार को प्रातः 9 बजे उपखंड अधिकारी सांभर लेक राजकुमार कस्वा के द्वारा सांभर लेक के नकाशा चौक स्थित राशन वितरण (उचित मूल्य की) दुकान व अन्य राशन वितरण दुकानों का निरीक्षण करने पर पाया गया कि वहां पर अधिक व्यक्ति खड़े थे। जिस पर उन्हें उचित दूरी पर बनाए गए सर्किल के निशान पर खड़े होने के लिए समझाया गया। वहीं लोग घरों से बाहर ना निकले जिसके लिए राशन डीलर को घर-घर जाकर राशन वितरण हेतु पाबंद किया गया। जिस पर राशन डीलर द्वारा वाहन मंगवाकर घर-घर जाकर राशन वितरण का कार्य शुरू किया। दोपहर 12 बजे सांभर लेक के बाजारों व गलियों का निरीक्षण करने पर बस स्टैंड व पांच बत्ती चौराहे पर सब्जी के ठेले लगे हुए थे। जिनको घर-घर जाकर सब्जी बेचने के लिए कहा।जिस पर एक ठेले वाले ने ठेले चलाने में असमर्थता जताकर शर्मिंदगी जाहिर की। इस पर उपखंड अधिकारी राजकुमार कस्वा ने स्वयं ही ठेले को चलाकर सब्जी बेचने वालों को समझाया कि कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता मेहनत करने में शर्म नहीं आनी चाहिए। सभी ठेले वालों व सब्जी विक्रेताओं को समझाया गया कि यदि वह ठेले द्वारा गलियों में जाकर घर-घर सब्जी का विक्रय करेंगे, तो आमजन को सब्जी लेने के लिए बाहर नहीं आना पड़ेगा। जिससे सभी का कोरोनावायरस कोविड-19 से बचाव होगा एवं सब्जी विक्रय के दौरान मास्क व दस्ताने पहनने और सैनिटाइजर का नियमित उपयोग कर उचित मूल्य पर सब्जी विक्रय करें। जिससे हर गली मौहल्ले तक पहुंच कायम हो सके, तथा राज्य सरकार द्वारा किए गए लाॅक डाउन की पूर्ण पालना हो सके।
Comments