स्वास्थ्य केन्द्र में लगाई टचलेस हैंडवाश मशीन
स्वास्थ्य केंद्र में लगाई टचलैस हैंडवाश मशीन
फुलेरा (राजेन्द्र प्रजापति) : देश में कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन व समाजसेवी ने कोरोना वायरस से लङने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं वहीं कस्बे के बस स्टैंड निकट स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को समाज सेवीयों के द्वारा टचलेस हैंडवाश मशीन लगवाई गई। समाजसेवी भव्य ऑबेराय ने बताया कि इस मशीन को लगाने का प्रयोजन यह है कि अस्पताल में आने वाले मरीजों व उनके साथ आने वाले लोग सेनेटराइजर से हाथ धोकर कोरोना वायरस से लङने में सक्षम होंगे। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डाॅ महेश कडेल ने सेनेटराइजर मशीन से सर्वप्रथम हाथ धोकर शुभारंभ किया। वहीं अस्पताल परिवार के द्वारा समाजसेवीयों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस दौरान चेतन प्रकाश कुमावत, संजय बंजारा, भव्य ऑबेराय, मोहम्मद हनीफ़, सहित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डाॅ. महेश कडेल, धर्मेन्द्र भामू, राहुल मित्तल, कर्मचारी अनिल कुमावत, जगदीश गुर्जर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Comments