सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए वर वधू ने लिये सात फेरे

सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए वर वधु ने लिए सात फेरे
जयपुर,28 अप्रैल। जालसू पंचायत समिति के ग्राम पंचायत पूनाना  में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए बिना बैंड बाजा बारात के 5 जनों की उपस्थिति में वर वधु ने सात फेरे लिए। भैसावा गांव से अपने चंद परिजनों के साथ पूनाना गांव स्थित गीलों की ढाणी में आए स्व.श्री नानुराम मावलिया के पुत्र मुकेश चौधरी ने मंडप में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए पंडित सहित पांच जनों की उपस्थिति में छीतरमल गीला की पुत्री मंजू के साथ सात फेरे लिए। कोरोना लॉक डाउन की वजह से शादी एकदम साधारण तरीके से हुई शादी में उपस्थित सभी पांच जने मास्क  के साथ हाथों में दस्ताने भी पहने हुए थे। यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय रही और खास बात ये रही कि लोगो ने दूल्हा दुल्हन को शुभकामना दी और यह भी कहा की हम सब को फिजूलखर्ची को रोककर इसी प्रकार शादी करनी चाहिए


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा