सिंधी विकास समिति की ओर से सब्जियां वितरण की
सिंधी विकास समिति की ओर से सब्जियां वितरण की
महामारी के इस दोर में हर कोई अपनी तरह से समाज सेेवा में जुुटे है वही कुुुछ लोग जरु रत मंदो को घर घर जा कर ताजी हरी सब्जियों की सप्लाई कर रहे हैं।जयसिंह पुरा खोर सिंधी विकास समिति की ओर से खोर में जगह-जगह सब्जियां वितरित की गई। जगदंबा कॉलोनी, शारदा कॉलोनी, सैनी कॉलोनी, सब्जी मंडी आदि कई जगहों पर हरी सब्जियां वितरण की गई। कार्यक्रम में नवरत्न डाबानी एन,डी समाजसेवी तुलसी त्रिलोकानी, राजन सरदार , दौलत त्रिलोकानी, सोनू कुमार सोनी, जय सोनी, करन अलवानी, अनिल सोनी, गोविंदा तनवानी, सनी लालवानी, कमल कुमार देवजानी ,रिया लोकवानी , रवि सोनी, संजय लालवानी ,सागर टलवानी सोनी, मुकेश टेकवानी, राजू भक्तानी, दीपक सदनानी, लकी लालवानी ,मनीष पंजवानी, अनिल तेजवानी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे
Comments