सनातन कोरोना वारियर्स द्वारा सेवा जारी
सनातन कोरोना वॉरियर्स द्वा्रा सेेवा जारी जयपुर , गुरुवार को लगातार आठवें दिन 2 अप्रैल शुक्ल पक्ष राम नवमी विक्रम संवत 2077 को सनातन सेवा समिति खातीपुरा जयपुर , रोटरी क्लब जयपुर नॉर्थ, श्री गुलाब देवी कौशल्या चेरिटेबल ट्रस्ट व नब्बे से अधिक भामाशाहों के सहयोग से सनातन राम रसोई में बनी साफ सुथरी सब्जी, पूरी व लगभग पचास से अधिक घरों से मातृ शक्ति द्वारा बने फुल्के रोटी सब्जी के लगभग सात सौ पैकेट सनातन सेवा समिति के कर्मठ व सेवाभावी सेवार्थियो द्वारा विक्रम सिंह राठौड़ थाना अधिकारी झोटवाड़ा व बी एल ओ अनिल जैन के सानिध्य व मार्गदर्शन में वितरण किया गया । जिसमें ओम शिव कॉलोनी, मेजर बन्ने सिंह कॉलोनी, अल्पना कॉलोनी झोटवाड़ा, प्रताप डेयरी निवारू रोड, महंत कॉलोनी , सिंह भूम खातीपुरा व कनकपुरा रेलवे स्टेशन व डिपो के आस पास दिहाड़ी मजदूर, सड़क किनारे बसे रैन बसेरे व आर्थिक संकट से जूझ रहे जरूरतमंद लोगो को शाम का भोजन वितरित किया गया। इसके अलावा कुछ जरूरतमंद लोगों को सूखे राशन के पैक दिए गए।
सदैव की भांति ,सनातन सेना और भामाशाओ द्वारा किया जाने वाला ये मानवीय सहयोग अनुकरणीय व सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है , साथ में उन भाईयो बहनों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत्र है । वैश्विक आपदा में सनातन सेवा समिति शारीरिक व मानसिक रूप से कोरोना योद्धाओं के रूप में अपना सेवा कार्य अनवरत जारी रखेगी जब तक कोरोना हार नहीं जाता।। जय हिन्द जय भारत जय सनातन। जय कोरोना योद्धा ।
Comments