समाचार पत्र वितरक का भाजपा नेता प्रमोद वशिष्ठ ने किया सम्मान
समाचार पत्र वितरक का भाजपा नेता प्रमोद वशिष्ठ ने किया सम्म्मा्न जयपुुुर 7 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर विशिष्ट सेवा कर्मी मीडिया समाचार पत्र वितरक प्रहलाद खंडेलवाल का भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया सहप्रभारी प्रमोद वशिष्ठ ने मानसरोवर सेक्टर- 8 स्थित अपने आवास पर शॉल माला व दुपट्टा उड़ाकर स्वागत किया तथा समाचार पत्रों का 1 वर्ष का अग्रिम भुगतान भी उन्हें दिया। वशिष्ठ ने प्रह्लाद खंडेलवाल की प्रशंसा करते हुए बताया कि इस संकट की घड़ी में जब आम जन कोरोना से घरो में हैं तब ये सुबह 3 बजे उठकर समाचार पत्रों का संकलन कर हमें देश प्रदेश की ख़बरों से अवगत करा रहें है।वशिष्ठ ने बताया कि मानसरोवर में पिछले लगभग 20 वर्षों से प्रह्लाद जी अपनी नियमित सेवाएँ दे रहे हैं परिवार की परवाह के साथ ही आमजन को इनसे मिल रहा सहयोग सराहनीय है।इस विकट परिस्थिति में इनके द्वारा किए जा रहे इस पुनीत कार्य के लिए वशिष्ठ ने इनका साधुवाद करते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Comments