सबकी सजगता से फुलेरा कोरोना से है मुक्त-सुरेंद्र सिंह
सबकी सजगता से फुलेरा कोरोना से है मुक्त -सुरेंद्र सिंह
फुलेरा (राजेन्द्र प्रजापति): फुलेरा थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने आम जनता से अपील की है कि कस्बे में कोरोना वायरस को लेकर हुए लाॅक डाउन के दौरान सभी लाॅक डाउन की पालना करते हुए आज तक हम सभी की सजकता से फुलेरा कोरोना वायरस से मुक्त है। आम जन से फुलेरा थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने पुन: आग्रह करते हुए कहा है कि आप सब ने अब तक जैसा सहयोग दिया है। ठीक वैसा ही व आने वाले दिनों में उससे भी ज्यादा सहयोग की अपेक्षा रखता हूँ। वहीं आगे कहा कि जो मै शख्त कानूनी कार्रवाई कर रहा हूँ। वो हम सब के हित में कर रहा हूँ, ना कि मेरा कोई निजी स्वार्थ के लिए। (जब छोटा बच्चा बीमार हो जाता है। तो उसके परिजन बच्चे को डाॅक्टर के पास ले जाते है। और डाक्टर उस बच्चे की बीमारी का ईलाज करने के लिए इंजेक्शन लगाता है। बच्चा इंजेक्शन के दर्द से रोता है। परिजनों को बच्चे के दर्द का आभास भी होता है। परन्तु बीमारी के ईलाज के लिए यह सब करना/करवाया जाता है)। ठीक यही सिद्धांत यहाँ पर भी लागू होता है। आप सभी को मेरी किसी कानूनी व्यवस्था से पीङा हुई हैं, तो आप इसे व्यक्तिगत मत लेना। अन्त में आप सब से सहयोग की अपेक्षा के साथ।धन्यवाद।
Comments