सामाजिक सरोकार को निभाते पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया(पी पी आई)के योद्धा

सामाजिक सरोकार को निभाते,
 पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया (पीपीआई) पत्रकार सन्गठन के  योद्धा,,,,
रत्ती भर भी काम आ सकें हम किसी के तो बहुत खुशी होगी,,,,


***,,,, प्रदेश अध्यक्ष सन्नी आत्रेय के साथ प्रदेश सचिव विजय पांडेय,, गरीबों को खाना खिलाते हुए,जिसमें सहयोग दिया है गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी गिलास फैक्टरी के अजय पाल सिंह वह राजन जी ने,यह क्रम विगत 7 दिनों से चल रहा है।समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करते हुए  आप पत्रकारिता के साथ -साथ देश सेवा में भी कम नहीं, आप अपने जीवन की चिंता न करते हुए जरूरत मंदो की सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे हो।धन्य हैं धरती के भगवान चिकित्सा कर्मी,पुलिस कर्मी व मीडिया कर्मी अपने परिवार की चिंता छोड़ कर देश की सेवा में लगे हुए हो।आपको ह्रदय से नमन।देखिए मुख्यमंत्री जी जिनके (पत्रकारों के)बारे में आपने अभी तक नहीं सोचा वे सरकार के साथ तन-मन-धन  से जुटे हुए हैं।सकारात्मक सोच के साथ आपके आह्वान पर हर संभव मदद करने में आगे है।


*****  प्रदेश उपाध्यक्ष संजय त्रिवेदी,,,,
बेजुबान पक्षियों को दाना डालते हुए व जरूरतमंद बुजुर्गों को खाना देते हुए,,,,


*****  पीपीआई के प्रदेश सचिव लक्ष्मीकांत पारीक,  रोज सुबह 11:30 बजे से *जनता की चौपाल* माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों व आमजन से संवाद कर जनता में उत्साह जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं,,,,


और भी मेरे साथी सदस्य जहां भी किसी भी तरह किसी की भी मदद कर रहे हैं उन सबको बहुत-बहुत साधुवाद कोरोना की जन्ग हम जल्द जीत लेंगे,,,,,


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा