रोटेरियन कामिनी माथुर जुटी पक्षियों की सेवा में
रोटेरियन कामिनी माथुर जुटी पक्षियों की सेवा में जयपुर 20 अप्रैल।सोमवार को सनातन सेवा समिति खातीपुरा जयपुर, राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ एवं रोटरी क्लब जयपुर नॉर्थ की सीनियर प्रेसिडेंट कामिनी माथुर द्वारा जेकब रोड, जय महल पैलेस होटल के सामने, पचास किलो कबूतर दाना पक्षियों हेतु डाला गया। इसके पूर्व संस्था द्वारा एक किवंटल से अधिक दाना लॉक डाउन प्रथम के समय डलवाया जा चुका है। इन बेजुबान पक्षियों को नियमित रूप दाना डलवाने का कार्य स्थानीय रहवासीय सोसायटी के सुरक्षा कर्मी व संस्था के सदस्य राहुल सनातन द्वारा नियमित रूप से किया जाता है। जब दाना खत्म हो जाता है तो सनातन सेवा समिति फिर से उपलब्ध करवा देती है। लोक डाउन में जब हर नागरिक घरों में रहने के लिए मजबूर है तो खुले आसमान में उड़ने वाले ये परिंदे जो सदैव मनुष्य व मानवता के नजदीक ही रहने के आदी है और हमेशा से ही सनातन प्रेमी इनको दाना डालते आए है। ऐसे में, इनकी देख रेख बहुत जरूरी हो गई थी। प्रकृति में सभी जीव महत्वपूर्ण है, सभी जीवो की रक्षा हमें ही करनी है। इको सिस्टम सदैव बना रहे, सनातन धर्म में भारत वासी जलचर, नभचर, उभय चर, व थलचर सभी प्रार्णियो की चिंता करता आया है और करता रहेगा। प्रकृति की रक्षा हमें करनी है, प्रकृति हमारी रक्षा करेगी, इन्हीं मनोभावों के साथ *सनातन सेवा समिति* जयपुर निष्काम भाव से पशु पक्षी व बेरोजगार हुए दिहाड़ी मजदूरों के लिए भी विगत 30 दिन से भोजन की व्यवस्था कर रही है। परम पिता परेश्वर से प्रार्थना है कि ये वैश्विक संकट यथा शीघ्र समाप्त हो और हम सब इस वातावरण में फिर से खुश हाल जीवन जिए। इन्हीं शुभ कामनाओं के साथ
Comments