रविवार को ग्यारहवें दिन भी जरूरत मंदो को खाने के पैकेट किये वितरित

रविवार को ग्यारहवें दिन भी जरूरतमंदों को खाने के पैकेट किए वितरित


जयपुर 6 अप्रैल।युवा जागृति संगठन  की ओर से आज ग्यारहवें दिन भी कोरोना वायरस की वजह से जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन के पैकेट  वितरित किए जयसिंह पुरा खोर , गुर्जर घाटी , डिफेंस कॉलोनी. आदि में संयोजक दौलत त्रिलोकानी ने बताया कि कार्यक्रम में समाजसेवी तुलसी त्रिलोकानी. राजन सरदार. गिरधारी कृष्णानी. अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति के अध्यक्ष पवन अग्रवाल. रोटरी क्लब जयपुर क्राउन के अध्यक्ष विशाल गुप्ता. नवरत्न ढाबानी ,करन अलवानी. रिया लोकवानी . अंजना त्रिलोकानी .जय सोनी. गोविंदा तनवानी. हर्षा सेवानी. भूमि कृपलानी.  अनिल सोनी . लखन त्रिलोकानी 
रवि सोनी. मनोहर गंगवानी .
हीरानंद दास  बब्बू आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे  प्रतिदिन आवश्यकतानुसार जहां भी जरूरतमंद होंगे वहां भोजन के पैकेट पहुंचाएंगे  जयसिंह पुरा खोर सिंधी विकास समिति की टीम भी कार्यक्रम में शामिल रही


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा