पुलिस के जवान ने देश सेवा के लिए टाली शादी

पुलिस के जवान ने देश सेवा के लिए टाली शादी
फुलेरा(राजेन्द्र प्रजापति): वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए हुए लाॅक डाउन के दौरान लोगों को घरों में रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सामाजिक कार्यक्रमों पर भी रोक लगी हुई है। जिसके चलते इन दिनों शादी विवाह के कार्यक्रमों को भी लोग स्थगित कर रहे हैं। इसी क्रम में फुलेरा थाने में सेवारत्त कांस्टेबल दीपक कुमार पुत्र रामफूल मीणा निवासी ग्राम खरङ (आंधी) जमवारामगढ की शादी दौसा निवासी नीरू पुत्री रामप्रसाद बेफलावत के साथ अक्षया तृतीया (आखा तीज) को आयोजित होने वाली थी। जवान दीपक कुमार इन दिनों  देश में कोरोना वायरस को हराने में ड्यूटी कर रहे हैं। जिन्होंने अपने फर्ज के साथ-साथ सामाजिक दायित्व निभाते हुए शादी समारोह को स्थगित कर दिये। इसकी जानकारी मिलने पर  विधायक निर्मल कुमावत, पालिकाध्यक्ष रतन राजौरा, थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह सहित समस्त  पुलिस स्टाफ़ ने पुलिस के जवान दीपक कुमार को धन्यवाद दिया एवं कोरोना वायरस जैसी महामारी से लङाई में सक्रियता के लिए हौसला अफजाई की।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा