पोकरण की घटना का कथित वायरल वीडियो जांच में पाकिस्तान का निकला
*पोकरण की घटना का कथित वायरल वीडियो जांच में पाकिस्तान का निकला*
फेक वीडियो वायरल करने वालो के विरुद्ध होगी कार्यवाही
जयपुर, 11 अप्रैल। जैसलमेर
जिले के पोकरण के पास पुलिस थाना भणियाणा के हल्का गांव मांडवा में हुई घटना के बारे में वायरल हुआ कथित वीडियो जांच में पाकिस्तान के फैसलाबाद शहर का पाया गया है । इस वीडियो को मांडवा में हुई घटना के साथ जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों के विरुद्ध मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी ।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध बी एल सोनी ने बताया कि जैसलमेर जिले के पुलिस थाना भणियाणा के मांडवा ग्राम में हुई घटना के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया जा चुका है । उन्होंने स्पष्ट किया कि मांडवा की घटना का तथाकथित वायरल वीडियो से कोई संबंध नहीं है । इस वीडियो को सोशल मीडिया पर मांडवा भणियाणा का बताकर वायरल किया गया और राजस्थान के एक न्यूज़ चैनल पर पोकरण जैसलमेर के गांव मांडवा में हुए घटनाक्रम के संबंध में कुछ लोगों द्वारा जारी सोशल मीडिया के हवाले से इसके बारे में समाचार प्रसारित हुए।
उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो से सांप्रदायिक तनाव की आशंका को ध्यान में रखते हुए इस मामले की जांच एसओजी से जांच करवायी गयी। अतिरिक्त महानिदेशक एसओजी अनिल पालीवाल ने वायरल वीडियो की सघनता से जांच करवाई और यह जांच से यह स्पष्ट हुआ कि यह वीडियो पाकिस्तान के फैसलाबाद शहर का है । एसओजी द्वारा सीसीआईयू व एटीएस में अलग-अलग सेल द्वारा सोशल मीडिया पर निगाह रखी जा रही है एवं वीडियो वायरल करने वालों के विरुद्ध मामले दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Comments