पीड़ितों की सेवा के लिए जन विचार मंच आया आगे

 पीड़ितों की सेवा के लिए जन विचार मंच आया आगे    जयपुर 9 अप्रैल।करोना संकट के कारण  लोकडाउन के चलते दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूरों व अन्य जरूरतमंदों की सहायता के लिए जन विचार मंच आया आगे । मंच के पदाधिकारी पवन बोहरा ने बताया कि 23 मार्च से ही जन विचार मंच द्वारा जरूरतमंदों को घर पर खाना बनाकर सोशल डिस्टेंडिंग का ख्याल रखते हुए उनके कमरे पर ही खाना पहुंचाया जाता है इसमें झोटवाड़ा थानाधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ एवं स्टाफ  का पूरा सहयोग मिलता है। पवन बोहरा एवं उनकी टीम इस कार्य में तन मन धन से जुटी हुई है।उन्होंने बताया कि जन विचार मंच के होते हुए  झोटवाड़ा एरिया में कोई भी गरीब भूखे पेट नहीं सोये यह जिम्मा पवन बोहरा व उनकी टीम ने उठा रखा है।
रोजााना 400 से 500 लोगों का खाना बनाकर टीम के साथ वितरण करने निकल जाते हैं।इसके अलावा झोटवाड़ा थाने की  कॉल  करने पर कच्चे सामान की किट भी लोगो को देेते  हैं । जिसमें हफ्ते भर का पूरा राशन आटा, दाल, मिर्ची, नमक ,तेल,जीरा की किट बना कर देते है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा