पौंड सिटी खजुराहो मिशन से जुड़े-ग्रीन मैन विजय पाल बघेल
पौंड सिटी खजुराहो मिशन से जुड़े -विजय पाल बघेल छतरपुर 4 अप्रैल।कोरोना आपदा से पूर्व पिछले दिनों पुरातन मंदिरों की नगरी खजुराहो में आयोजित "जल महोत्सव-2020" में शामिल होने का मौका मिला । मतंगेश्वर महादेव का आशीर्वाद लेकर विशालकाय व प्राचीनतम शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। ग्रीन मैन के नाम से मशहूर विजय पाल बघेल ने कहा कि इतिहास में बताया गया है कि नदी, सागर, सरोवर, कुएं तथा अन्य जलश्रोतों से भरपूर इस विश्वविख्यात पर्यटन स्थल खजुराहो में चंदेल राजाओं द्वारा हजार तालाब खुदवाये गये। जखनी जलग्राम के जलयोद्धा उमाशंकर पाण्डे और तिल्लन रिछारिया के कुशल नेतृत्व व परमार्थ निकेतन ऋषिकेश से लोकेश शर्मा के उद्देश्यपूर्ण संचालन में सम्पन्न हुये उक्त आयोजन के अंतर्गत मुख्य आतिथ्य देकर आयोजक मंडल ने कृतज्ञ करने का जो उपकार किया उसके लिए दिल से सभी का हरित आभार।
अपने उद्बोधन के माध्यम से संत सानिध्य में शिरसागर के तट पर राष्ट्रीय वृक्ष बरगद के नीचे आयोजित समारोह के मध्य जलदेवता का पूजन और जगत की प्यास बुझाने का वंदनीय आह्वान करते हुये खजुराहो की पहचान 'पौंड सिटी' के रूप में घोषित कराने का शंखनाद किया। पूरे सदन की सर्वसम्मति से जलदूतों के संगठित योगदान द्वारा खजुराहो को "पौंड सिटी" बनाने का दृढ़ संकल्प लिया। सभी पर्यावरण प्रेमियों से विनम्र आग्रह है कि कोरोना से जंग जीतने के बाद 'पौंड सिटी खजुराहो' मिशन से जुड़े ताकि लहलहाते तरुवरों के बीच सरोवरों वाला प्रख्यात शहर खजुराहो बन सके।
Comments