पक्षियों के लिए लगाये परिण्डे
पक्षियों के लिए लगाये परिण्डे
फुलेरा(राजेन्द्र प्रजापति) : कोरोना वायरस महामारी को लेकर हुए लाॅक डाउन के दौरान लोगों को घरों में रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। समाज सेवी संस्थाएं बेजुबान प्रवासी परिंदो को भीषण गर्मी के मौसम में बचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के चलते कस्बे के पुराना फुलेरा के निवासी समाजसेवी रमेश नोदल के द्वारा पक्षियों के लिए परिंडे लगाये गये। वही समाजसेवी नोदल ने बताया कि देशभर में आज कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में आम आदमी मानवसेवा तो कर रहा है। परन्तु बेजुबान जानवरो व पक्षियों के लिए भी उतना ही जरूरी है। जितना इंसान के लिए है। ऐसे में हम सभी को ग्रीष्मकाल के समय मे पक्षियों के लिए सभी को अपने आस-पास के क्षेत्र में परिंडे व जानवरो के लिए चारे की व्यवस्था करनी चाहिए। वहीं कहा कि सभी को लॉक डाउन का पालन करते हुए, अपने अपने घरों में रहकर इस महामारी में प्रशासन की मदद करनी चाहिए। इस मौके पर रमेश नोदल, दुर्गा सिंह नरुका,रविन्द्र गोड़ सहित अन्य लोगउपस्थित थे।
Comments