मुख्यमंत्री राहत कोष में ऊर्जा मंत्री ने सौपे 9 करोड़ 53 लाख के चेक
मुख्यमंत्री राहत कोष में ऊर्जा मंत्री ने सौपे 9 करोड़ 53 लाख के चेक जयपुर, 2 अप्रैल l मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात कर प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण निगमों के अधिकारी व कर्मचारियों की ओर से 9 करोड़ 53 लाख रुपए की राशि के चैक मुख्यमंत्री सहायता कोष (कोविड-19 राहत कोष) में भेंट किए । इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा एवं अध्यक्ष डिस्कॉम अजिताभ शर्मा और जयपुर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक ए. के. गुप्ता भी उपस्थित थे l मुख्यमंत्री राहत कोष में जयपुर डिस्कॉम के अधिकारी व कर्मचारियों की ओर से सर्वाधिक 3 करोड़ 67 लाख 51 हजार रुपए का चेक, अजमेर डिस्कॉम के अधिकारी व कर्मचारियों की ओर से 3 करोड रुपए का चेक व जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारी व कर्मचारियों की ओर से 2 करोड़ 85 लाख 75 हजार रुपए की राशि के चेक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेंट किए गए l
Comments