मिस दीवा अदिति शर्मा ने परफॉर्म किया मोटिवेशन सॉन्ग फिर मुस्कुरायेगा इंडिया

मिस दीवा अदिति शर्मा ने परफॉर्म  किया मोटिवेशन सॉन्ग फिर मुस्कुराएगा इंडिया


कोरोना के इस भयावह माहौल में दिमाग को शांत करने व देश व समाज में पाजिटिविटी फैलाने के लिए लोग अलग अलग तरह के क्रिएटिव तरीके अपना रहे हैं।सोशल मीडिया पर आजकल ट्रेंड कर रहा मोटिवेशनल वीडियो फिर मुस्कुराएगा इंडिया इसका सबसे सटीक उदाहरण है। इस गाने से कुछ पल के लिए ही सही सुनने वाले का दिमाग शांत होता है और उसमें ऊर्जा का संचार होता है। काफी सारे लोग इस गाने पर अपने अपने तरीकों से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे है।


इसी क्रम को जारी रखते हुए मिस दीवा राजस्थान अदिति शर्मा ने भी इस गाने के माध्यम से सकारात्मक विचारों को फ़ैलाने का एवं इस महामारी पर देश के जल्द ही विजय होने की कामना भी की।


उनका यह वीडियो केपी प्रोडक्शंस के इंस्टाग्राम पेज पर रिलीज़ किया गया है। वीडियो को अपलोड करने के साथ ही हमेशा की तरह कई लोगों का प्यार व सपोर्ट मिल रहा है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा