महिला फायर मैन के जज्बे को सलाम

महिला फायर मैन के जज्बे को सलाम


जयपुर 23 अप्रैल।राजधानी जयपुर कोरोना वायरस के पूरी तरह अब जकड़ में आ चुका है। पहले चार दिवारी ओर अब जयपुर के कोने कोने तक फैल चुका कोरोना से जन जीवन अब रुक सा गया है इसी के चलते महेश नगर में भी कर्फ़्यू जारी है और इसी के चलते नगर निगम के अग्निशमन कर्मचारी कोरोना वारियर्स की अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे है। मानसरोवर अग्निशमन केंद्र से महिला फायरमैन मीनाक्षी अजमेरा इन दिनों अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रही है क्षेत्र की तमाम कॉलोनियों को सेनेटाइज़ करना ही अपना लक्ष्य समझती है।                                                            और इन्ही के साथ मानसरोवर अग्निशमन केंद्र से ही फायरमैन गजेंद्र सेन, ड्राइवर धौलाराम पूरी तरह से कोरोना वारियर्स के रूप में सेवाएं दे रहे है। आपको बता दे कि महेश नगर इलाके में पिछले दिनों सवाई मानसिंह अस्पताल का एक डॉक्टर संक्रमित निकला था उसी के तहत इलाके में पूरी तरह कर्फ़्यू लगा दिया गया और पूरे क्षेत्र को लोगो से इस बीमारी को दूर रखा जाए इसलिए सेनेटाइज किया जा रहा है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा