महानिदेशक पुलिस को 300 पी पी ई किट भेंट
महानिदेशक पुलिस को 300 पीपीई किट भेंट
जयपुर,12 अप्रैल। महानिदेशक पुलिस भूपेंद्र सिंह को रविवार को पुलिस मुख्यालय में ग्रामीण शिक्षा एवं स्वास्थ्य उत्थान जयपुर की तरफ से 300 पीपीई किट निशुल्क भेंट की गई। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव भी मौजूद थे।
यह पीपीई किट डॉ योगेश यादव असिस्टेंट प्रोफेसर जेकेलोन अस्पताल ने डॉ अशोक गुप्ता अधीक्षक एवं प्रिन्सिपल एसएमएस डॉ सुधीर भन्डारी के निर्देशन में तैयार की गयी है एवं ममता सोनी अलाइव ग्रुप ने बनाई है ।
इस अवसर पर कॉन्स्टेबल नमो नारायण को यह PPE KIT पहनाकर उसके उपयोग का तरीका भी बताया गया । उल्लेखनीय है कि संक्रमित मरीजों के सम्पर्क में आने वाले पुलिसकर्मियों को भी संक्रमण से खतरा स्वास्थ्य कर्मियों जितना ही है। इस अवसर पर इंजीनियर पंकज भी मौजूद थे।
Comments