कोविड19 को लेकर पंचायत कोर कमेटी की समीक्षा बैठक आयोजित

 कोविड 19 को लेकर पंचायत कोर कमेटी की समीक्षा बैठक आयोजित
फुलेरा (राजेन्द्र प्रजापति)  कस्बे के समीप स्थित ग्राम पंचायत  तेज्या का बास में कोरोना covid19 को लेकर पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नीलम पालीवाल की अध्यक्षता में कोर कमेटी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया ।  बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि कोर ग्रुप सोशल डिस्टेंसिंग, खाद्य सामग्री, राहत सामग्री का वितरण, बचाव के उपायों का प्रचार प्रसार, बाहर से आए हुए व्यक्तियों की सूचना तथा बाहरी व्यक्तियों पर निगरानी, खांसी जुखाम बुखार के मरीज पाए जाने पर ग्राम पंचायत व चिकित्सा विभाग को तुरंत सूचना देने आदि पर विस्तार से चर्चा की गई । कोर ग्रुप के सदस्यों ने राशि एकत्रित कर अपने-अपने क्षेत्र में मास्क बनवा कर वितरित करवाने का निश्चय किया गया , ताकि पंचायत क्षेत्र के अधिकतर लोग मास्क का उपयोग कर सकें ।  ग्राम पंचायत के भामाशाह दिनेश टाक, हनुमान ककरालिया, श्यामसुंदर चलावरिया, विद्याधर चौधरी, सागर, छोटूराम, भेरू लाल गुर्जर ने जरूरतमंद व्यक्तियों को खाद्य सामग्री के किट बांटे । कोर कमेटी द्वारा इन सबका आभार व्यक्त किया गया । बैठक के दौरान भंवर सिंह (ग्राम विकास अधिकारी), महेंद्र सिंह पटवारी, मदनलाल  शिक्षक छितरमल गरवा, गोविंद नारायण बंजारा, ओमप्रकाश जांगिड़, देवीलाल, (पीडब्ल्यूडी), निर्मल कुमार (बीएलओ) रमेश कुमार नायक, लखनलाल, देवेंद्र, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं एएनएम श्रीलेखा, सुमन चौधरी, दुर्गा कुमारी अध्यापिका, गोपाल लाल आदि ने भाग लिया ।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा